प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जर्मन गायिका कैस्मे की प्रशंसा की

 | 
प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जर्मन गायिका कैस्मे की प्रशंसा की


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (कैस्मे) की प्रशंसा की है।

मोदी ने कहा कि कैस्मे जैसे लोगों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। समर्पित प्रयासों के माध्यम से, उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत की विरासत की समृद्धि, गहराई और विविधता को प्रदर्शित करने में मदद की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “भारतीय संस्कृति के बारे में दुनिया की जिज्ञासा लगातार बढ़ रही है और कैस्मे जैसे लोगों ने इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। समर्पित प्रयासों के माध्यम से, उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत की विरासत की समृद्धि, गहराई और विविधता को प्रदर्शित करने में मदद की है।”

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की युवा गायिका-संगीतकार कैसेंड्रा माई स्पिटमैन को प्यार से कैस्मे के नाम से जाना जाता है। वह जन्म से देख नहीं सकती हैं। वह मलयालम, तमिल और कन्नड़ सहित 12 भारतीय भाषाओं में भक्ति गीत गाती हैं। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कैस्मे का जिक्र किया था। इसके अलावा उन्होंने कैस्मे से मुलाकात भी की थी। उसके बाद से कैस्मे का जीवन पूरी तरह से बदल गया और उन्हें वैश्विक पहचान मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार