प्रयागराज: बगीचे में पेड़ से लटका पाया गया स्नातक की छात्रा का शव

 | 
प्रयागराज: बगीचे में पेड़ से लटका पाया गया स्नातक की छात्रा का शव


प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। सोरांव थाना क्षेत्र में धोसड़ा गांव के समीप बगीचे में मंगलवार को एक पेड़ से स्नातक की छात्रा का शव लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि इसके गायब होने के संबंध में जनपद के मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी हासिमपुर (नई बाजार) निवासनीय सरिता पटेल 21 वर्ष पुत्री दारा सिंह 16 मार्च को सुबह घर से निकली और रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। युवती के पिता दारा सिंह ने सोमवार को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार देर शाम सोरांव थाना क्षेत्र के कलंदरपुर चौकी के धोषणा गांव के समीप एक बाग में फंदे पर लटका हुआ उसका शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल