छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत

 | 
छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत


कानपुर, 19 मार्च (हि.स.)। महाराजपुर थानाक्षेत्र में छेड़छाड़ से अजीज होकर नवीं की छात्रा ने रविवार को फांसी लगा ली थी। आनन-फानन में परिजन उसे रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार को उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

मृतका के पिता ने बताया कि वह गुजरात में नौकरी करता है। घर में दो बेटियां और एक बेटा है। रविवार को पत्नी किसी काम से घर के बाहर गई हुई थी। बाकी बच्चे घर में ही मौजूद थे। इसी बीच छात्रा ने मौके का फायदा उठाते हुए दुपट्टे की सहायता से पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। तभी घर में अचानक बाकी लोग भी पहुंच गए। बेटी को फंदे पर लटकता देख आनन-फाइन में उसे नीचे उतारकर काशीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया। आखिरकार तीन दिनों के बाद छात्रा जिंदगी की जंग हार गई।

उधर बेटी की मौत के बाद लगातार परिजन पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक बीते छह महीने से पड़ोस में रहने वाला दबंग युवक उनकी लड़की को आते-जाते परेशान करता था। इस बात से वह काफी परेशान रहने लगी थी। जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया।

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप