गाली देने की सजा मौत, ईंट से कूचकर की थी सुरक्षाकर्मी की निर्मम हत्या

 | 
गाली देने की सजा मौत, ईंट से कूचकर की थी सुरक्षाकर्मी की निर्मम हत्या


कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित सजेती बॉर्डर पर बीती ग्यारह तारीख को सुरक्षाकर्मी परशुराम यादव (58) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपितों गुनाह कबूल करते हुए बताया कि 10 मार्च की रात तीनों ने पहले तो शराब पार्टी करी। इसी दौरान कुछ कहासुनी हो गई। मृतक ने गाली दे दी। इस बात से गुस्साए आरोपितों ने ईट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी।

मृतक परशुराम यादव नोएडा में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते थे। करीब चार महीने पहले वह वापस गांव लौट आए थे। हालांकि वह शराब पीने के लती भी थे। परिजनों के मुताबिक 10 मार्च की शाम वह अपने घर पर खेत जाने की बात कहकर निकले थे। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को लगा कि वह खेत में ही सो गए होंगे लेकिन अगली सुबह खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से दो आरोपितों कस्तूरीपुर निवासी संजय साहू और भैरमपुर गांव निवासी आशीष सचान को गिरफ्तार किया है।

एडीसीपी महेश कुमार ने गुरूवार काे बताया कि आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने पहले पुलिस को गुमराह किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कानूनी प्रक्रिया निभाते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप