गैंगस्टर सपा नेता नवाब सिंह बांदा जेल में शिफ्ट

 | 
गैंगस्टर सपा नेता नवाब सिंह बांदा जेल में शिफ्ट


बांदा, 22 मार्च (हि.स.)। कन्नौज जिला जेल में बंद पॉक्सो एक्ट और गैंगस्टर मामले के आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेल में तय संख्या से अधिक लोगों से मिलने की अनियमितता सामने आने के बाद शनिवार को नवाब सिंह यादव को बांदा जेल और उनके भाई नीलू यादव को कौशांबी जेल शिफ्ट कर दिया गया।

बताते चलें कि कन्नौज में अधिवक्ता अरविंद सिंह चौहान ने इस मामले में जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत शासन को शिकायत भेजी थी। जांच की जिम्मेदारी एसपी विनोद कुमार ने सीओ सदर कमलेश कुमार को सौंपी।सीसीटीवी फुटेज की जांच और बंदियों से पूछताछ के बाद सामने आया कि नवाब और नीलू यादव से मिलने के लिए तीन लोगों की अनुमति थी, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए 35 से 40 लोगों को मुलाकात कराई जा रही थी।

8 मार्च के सीसीटीवी फुटेज में बड़ी संख्या में लोग जेल के अंदर प्रवेश करते दिखाई दिए। ये लोग अन्य कैदियों के नाम की पर्चियों के जरिए नवाब और नीलू यादव से मिल रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि फरवरी में नीलू यादव की तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में उपद्रव करने वाले कुछ लोग भी इन मुलाकातियों में शामिल थे।

सीओ सदर ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी, जिसके आधार पर जेल अधीक्षक समेत पर्ची बनाने वाले ठेकेदार राजेश यादव और इस षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इसके अलावा, सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए दोनों भाइयों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट करने की संस्तुति दी गई। इसी संस्तुति के बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता नवाब सिंह यादव को बांदा मंडल कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें तन्हाई बैरक में रखा गया है, जहां पहले पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को भी रखा गया था।

जेल अधीक्षक ने बताया कि नवाब सिंह यादव की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और जेल प्रशासन पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह