बलरामपुर : ठगी के नौ साल पुराने मामले में आरोपित झांसी से गिरफ्तार, जेल दाखिल

 | 
बलरामपुर : ठगी के नौ साल पुराने मामले में आरोपित झांसी से गिरफ्तार, जेल दाखिल


बलरामपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बरियों पुलिस चौकी को नौ साल पुराने ठगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आरोपित को उत्तरप्रदेश के झांसी से गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित मनोज कुमार यादव, ग्राम खुखरी निवासी को वर्ष 2016 के फरवरी माह में साइबर ठग के द्वारा लॉटरी जीतने के नाम पर एक फोन आता है। आरोपित के द्वारा बहला फुसलाकर कई बार में कुल एक लाख 85 हजार 800 रुपये ठग लिए गए। घटना के चार महीने बाद यानी जून को पीड़ित मनोज कुमार यादव ठगी के मामले की शिकायत लेकर बरियों पुलिस चौकी पहुंचा। शिकायत के बाद अज्ञात आरोपित के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुट गई।

साइबर टीम की सहयोग से खाता धारकों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुट गई थी। पूर्व में ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपित संगीता इनवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया था। मामले का दूसरा आरोपित घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसके ठिकानों पर लगातार दबिश के बावजूद पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

एसपी के निर्देश में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम तैयार की गई और नए सिरे से इस पूरे मामले की जांच की गई। गठित टीम की निगरानी एसपी के द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी दौरान शनिवार को साइबर सेल की मदद से आरोपित का सुराग उत्तरप्रदेश के झांसी से मिला। टीम तुरंत रवाना हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए आरोपित को वापस बरियों पुलिस चौकी लाया गया। जहां उसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय