वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के हेड कोच बने बिहार के राहुल श्रीवास्तव

पटना, 24 मार्च (हि.स.)। बिहार में वैशाली के सोनपुर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव काे रूस में आयोजित होने वालेवर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है। यह राज्य ही नहीं पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप रूस में 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयाेजित हाेना है, जिसके लिए भारतीय टीम का मुख्य कोच राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया है, जिससे पूरे बिहार में खुशी की लहर है। राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रूस में होने वाली कराटे चैंपियनशिप में उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह काफी खुश हैं।
हरिहर क्षेत्र सोनपुर के एक छोटे से गांव भरपुरा के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव 20 सालों से कराटे चैंपियन हैं और कई गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उनके पिता एक किसान हैं। राहुल श्रीवास्तव ने 2005 में कराटे के क्षेत्र में कदम रखा था। उसके बाद राहुल श्रीवास्तव ने बिहार और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते और कई बार बिहार की टीम जब बाहर गई तो उसके मुख्य कोच रहे। अब राहुल रूस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप का नेतृत्व करेंगे।
जीत चुके है गोल्ड और सिल्वर मेडल
राहुल श्रीवास्तव की जिंदगी काफी संघर्ष में बीती है। बिहार में कराटे के क्षेत्र में बहुत ही कम युवा जाते हैं। राहुल श्रीवास्तव अपनी मेहनत के बदौलत बिहार के लिए और देश के लिए कई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। राहुल श्रीवास्तव कई बार बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी