खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025: एंथम, मैस्कॉट और लोगो का भव्य अनावरण

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के एंथम, मैस्कॉट और लोगो का मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य अनावरण किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
‘उज्ज्वला’ बना खेलो इंडिया पैरा गेम्स का मैस्कॉट
खेलो इंडिया पैरा गेम्स के मैस्कॉट ‘उज्ज्वला’ का अनावरण खेल और युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने किया। यह मैस्कॉट दिल्ली की गौरैया से प्रेरित है, जो साहस, जुझारूपन और लचीलेपन का प्रतीक मानी जाती है। गौरैया की तरह, पैरा-एथलीट भी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं।
गेम्स का लोगो और एंथम भी लॉन्च
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष और पैरालंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया तथा स्वयं फाउंडेशन की संस्थापक स्मिनू जिंदल ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया। इस लोगो में नारंगी, हरे और नीले रंग का उपयोग कर एक गतिशील एथलीट को दर्शाया गया है, जो प्रगति और समावेशिता का प्रतीक है।
वहीं, खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर खेलों का आधिकारिक एंथम भी लॉन्च किया। एंथम “खेलेगा खेलेगा मेरा इंडिया, जीतेगा जीतेगा मेरा इंडिया” के प्रेरक बोलों के साथ खिलाड़ियों और दर्शकों में जोश भरने के लिए तैयार किया गया है।
इस मौके पर डॉ मंडाविया ने कहा, 1300 से अधिक पैरा-एथलीट इन खेलों में भाग लेने जा रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि सीखने का जरिया भी हैं। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 27 मार्च के बीच नई दिल्ली के तीन स्थानों- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगा।
छह प्रमुख खेलों में होगा मुकाबला
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पैरा-तीरंदाजी, पैरा-एथलेटिक्स, पैरा-बैडमिंटन, पैरा-पावरलिफ्टिंग, पैरा-शूटिंग और पैरा-टेबल टेनिस जैसे छह प्रमुख खेलों में मुकाबले होंगे। इन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर सिंह, क्लब थ्रोअर धरमबीर और हाई जंपर प्रवीण कुमार जैसे शीर्ष एथलीट भी भाग लेंगे।
बतादें कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025, भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष आयोजित दूसरा राष्ट्रीय खेल आयोजन होगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का सफल आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पैरा-एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय