छिंदवाड़ा से वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन हुई रवाना

 | 
छिंदवाड़ा से वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन हुई रवाना


- छिंदवाड़ा जिले के 300 तीर्थ यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाओं सहित किया गया रवाना

छिन्दवाडा, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार को छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन से जिले के 300 यात्रियों को लेकर वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन रवाना हुई। विशेष ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा संपन्न कराने एवं देखभाल के लिये 6 कर्मचारियों को अनुरक्षक नियुक्त कर विशेष ट्रेन में साथ भेजा गया है।

इस अवसर पर शेषराव यादव, नवीन दीपू साहू और रेलवे विभाग में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्रियों की ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शेषराव यादव, नवीन दीपू साहू और रेलवे विभाग में सांसद प्रतिनिधि ठाकुर द्वारा तीर्थयात्रियों को फूलमाला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ शुभकामनाओं सहित रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर