'सिकंदर' का नया गाना 'नाचे सिकंदर' हुआ रिलीज

 | 
'सिकंदर' का नया गाना 'नाचे सिकंदर' हुआ रिलीज


सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना सिकंदर नाचे रिलीज कर दिया है। यह जोशीला डांस नंबर अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा की शानदार आवाज़ में सजा है, जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं। गाने का संगीत और इसके धमाकेदार बीट्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। रिलीज हुए गाने सिकंदर नाचे में सलमान खान और रश्मिका मंदाना जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दमदार है। सलमान और रश्मिका के अलावा, इसमें प्रतीक बब्बर और सत्यराज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके साथ ही, वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा बनी हैं। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन की कमान ए. आर. मुरुगदॉस ने संभाली है।

-----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे