टोंक से जयपुर लाकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार

 | 
टोंक से जयपुर लाकर मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार


जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चाकसू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित तस्कर के पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। इसके अलावा परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।

पुलिस उपायुक्त अपराध कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति बाइक से जयपुर की तरह अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आ रहा हैं। जिस पर टीम ने चाकसू में घेराबंदी कर के आरोपित तस्कर प्रहलाद सांसी निवासी निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 200 ग्राम बरामद किया है। इसके अलावा एक दुपहिया वाहन बाइक को भी जब्त किया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया है कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा निवाई जिला टोंक से लाकर स्वयं की मोटरसाइकिल से जयपुर शहर सप्लाई करता है। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश