राज्यसभा में कल और परसों भोजनावकाश नहीं होगा

 | 
राज्यसभा में कल और परसों भोजनावकाश नहीं होगा


नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। राज्यसभा में विधायी कार्यों के महत्व को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को भोजनावकाश नहीं होगा। यह जानकारी सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में दी।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद उसके निर्णयों के बारे में आज शाम सभापति ने सदन को सूचित किया कि लोक सभा में पारित इमिग्रेशन बिल पर 5 घंटे चर्चा होगी।

उन्होंने बताया कि लोक सभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल 2025 और मुसलमान वक्फ रिपील बिल 2024 पर 8 घंटे चर्चा होगी। इसे देखते हुए 2 और 3 अप्रैल को राज्य सभा में भोजनावकाश नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव