खूनी झड़प में शामिल 9 आरोपी गिरफ्तार
नाहन, 18 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच-07 पर जिला मुख्यालय नाहन से 3 किलोमीटर दूर दोसड़का में हाल ही में दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गुट के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
होली से एक दिन पहले शाम के समय नाहन से जुड़े कुछ लोगों ने एक गुट के दो युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। इनमें से एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये सभी 9 आरोपी नाहन के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर