रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम, जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 | 
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम, जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार


मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने और पहले से घटित अपराधों का खुलासा करने के लिए जीआरपी मीरजापुर ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

प्रभारी निरीक्षक रामदवर यादव के नेतृत्व में जीआरपी मीरजापुर की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 5:25 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 हावड़ा छोर पर स्थित बरगद के पेड़ के नीचे पानी की टंकी के पास एक बेंच पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति काे पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल पांच टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुए।

आरोपी की पहचान ओम प्रकाश चौहान (पुत्र हवलदार चौहान, निवासी बड़ौना, थाना औराई, जिला भदोही) के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई और जीआरपी मिर्जापुर थाना में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक: रामदवर यादव, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, प्रभारी चौकी जीआरपी चोपन जगदीश सिंह यादव, प्रभारी चौकी रेनुकूट राम सिंह यादव व हेड कांस्टेबल आनंद कुमार गिरी चौकी जीआरपी चोपन आदि रहे।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और चोरी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जीआरपी की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा