अंतर्जनपदीय सात चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
अंतर्जनपदीय सात चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाराबंकी 22 मार्च (हि.स.)। सात अंतर्जनपदीय चोरों को बीती देर रात थाना मसौली पुलिस स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दाे दर्जन से अधिक बैटरियां बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है। साथ ही एक लाख रूपया भी नकद बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 10 मार्च की रात्रि में मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक टावर से बैट्रियों की चोरी हुई थी। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चोरों की तलाश में स्वाट /सर्विलांस टीम व थाना मसौली पुलिस संयुक्त रूप से कर रही थी। बीती 22 मार्च की रात्रि में पुलिस टीम ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 अदद चोरी की बैटरी तथा 1 लाख रुपए की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों में पवन उर्फ सूरज निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज बाराबंकी ,अबू सामा उर्फ निवासी ग्राम चन्दवारा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी (कबाड़ी),मो0 इरफान पुत्र मो0 इदरीश निवासी ग्राम सुरसण्डा, इमामबाड़ा के पास थाना मसौली जनपद बाराबंकी (कबाड़ी),मो0 दिलशाद पुत्र मो0 रशीद निवासी नयी बस्ती पीर बटावन बालदा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी (कबाड़ी),राहुल कुमार उर्फ अनूप पुत्र स्व0 लल्लन ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी,सुनील कनौजिया पुत्र स्व0 घसीटे कनौजिया निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी,आमिर खान उर्फ शेरु पुत्र सिराज अहमद निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी शामिल है। दो शातिर चोर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है, हो सकता है अभी कुछ और मामले खुलकर सामने आए उसी हिसाब से इन पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी