मनाली में मादक पदार्थ हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

 | 
मनाली में मादक पदार्थ हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार


कुल्लू, 18 मार्च (हि.स.)। हेरोइन तस्करी के आरोप में मनाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब मनाली पुलिस को गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अलेऊ स्थित एक होटल में हेरोइन तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। इस दौरान दबिश दी जाए तो काफी मात्रा में हेरोइन बरामद हो सकती है। पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल हिम तेंदुआ के कमरे में दबिश दी जहां से पुलिस ने 24. 690 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार उर्फ पंकु (21) पुत्र सुभाष ठाकुर निवासी गांव अलेऊ डाकघर व तहसील मनाली जिला कुल्लू,जतिन शर्मा (21) पुत्र गगन प्रदीप शर्मा निवासी गांव चडियारा डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्ड़ी व रोहित सिंह उर्फ जाट (21) पुत्र धर्म सिंह निवासी बरोली डाकघर व तहसील नारायणगढ़ जिला अम्बाला हरियाणा के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह