जांजगीर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित भवन का किया अवलोकन

 | 
जांजगीर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित भवन का किया अवलोकन


जांजगीर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित भवन का किया अवलोकन


कोरबा/जांजगीर-चांपा , 18 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल रमेन डेका ने आज जिले के प्रवास के दौरान नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बने श्रीमती मीना सूर्यवंशी व शंकरलाल के पक्के आवास का अवलोकन किया।

उन्होंने ग्राम पेण्ड्री में पूर्ण आवासों के भ्रमण के दौरान हितग्राहियों से बातचीत की। हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का आवास मिलने से जीवन स्तर में बदलाव की जानकारी ली और उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने श्रीमती मीना सूर्यवंशी के घर के भीतर जाकर आवास को देखा और उनके परिवार के लोगो से बातचीत की। ग्राम पेण्ड्री में उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन के हितग्राहियों से चर्चा की एवं समय पर पेंशन मिलने के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी आर प्रसन्ना, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी