बस्तर जिले में आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण महाअभियान 24 से 27 मार्च तक

 | 
बस्तर जिले में आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण महाअभियान 24 से 27 मार्च तक


जगदलपुर, 21 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले में कलेक्टर हरिश एस. निर्देश पर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण का महाअभियान का आयाेजन 24 से 27 मार्च तक किया जायेगा। इस महाअभियान में बस्तर जिला का स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग के सहयोग से संपूर्ण बस्तर जिले में आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड का निर्माण कार्य किया जाएगा ।

बस्तर जिले में प्रत्येक पंचायत स्तर पर और जगदलपुर शहर के सभी 48 वार्ड में स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाई है, प्रत्येक वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगें। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जगदलपुर के प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान ने बताया कि एपीएल कार्ड धारी परिवार के सभी सदस्यों को प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये तक का चिकित्सीय लाभ दिया जाता है। इस महाभियान का मुख्य उद्देश्य वय वंदना आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाना है। इस कार्ड के तहत सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो, जिनके पास अपना आधार कार्ड हो ऐसे वरिष्ठ जनों को 5 लाख तक का चिकित्सकीय लाभ शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे