काठमांडू में कर्फ्यू के बीच सांसद की गाड़ी में आगजनी

काठमांडू, 28 मार्च (हि.स.)। काठमांडू में हिंसक झड़प के बाद लगाए गए कर्फ्यू के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक सांसद की गाड़ी में आग लगा दी है। सांसद द्वारा प्रयोग किए जाने वाली सरकारी गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई है।
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख सचेतक रहे संतोष परियार कर्फ्यू लगने की सूचना मिलते ही वापस अपने घर के तरफ जा रहे थे, जब उनकी सरकारी गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने रोक कर उसमें आग लगा दी। सांसद परियार ने बताया शहर में कर्फ्यू लगने के बाद वो मुख्य सड़क छोड़कर भीतर के रास्ते से अपने भक्तपुर स्थित निवास के तरफ जा रहे थे, जब यह घटना हुई।
परियार ने बताया कि घटना के समय उनके अलावा गाड़ी में उनका ड्राइवर भी मौजूद था। प्रदर्शनकारियों ने पहले दोनों को उतर दिया। उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
काठमांडू में राजशाही के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान आज कई इलाकों में हिंसक झड़पें हुईं, जिस कारण हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गई है। सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सेना को सड़कों पर उतारा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास