सब्जी विक्रेता का गला कटा शव उसके बिस्तर पर मिला, पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी, 28 मार्च (हि.स.)। पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में एक अधेड़ सब्जी विक्रेता का गला कटा शव शुक्रवार शाम को उसके घर में ही बिस्तर पर मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।
हुकुलगंज राधा कटरा निवासी जितेन्द्र जायसवाल (55) मोहल्ले में सब्जी बेचने का काम करता था। पिछले दिनों सड़क हादसे में जितेन्द्र घायल होने के बाद घर पर ही रह रहा था। परिवार में पत्नी मालती के अलावा बेटा अंकित, दो बेटियां सोनम, अमृता पिता के सेवा में जुटी हुई थी। घर का खर्च चलाने के लिए बेटी सोनम और बेटा किसी प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं। आज शाम को बेटी सोनम के विदाई में परिवार वाले जुटे हुए थे। सोनम की विदाई के कुछ देर बाद अमृता घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला देख चौंक गई। पिता के कमरे में गई तो उन्हें चादर ओढ़े देख आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न होने पर उसने चादर हटाया तो पिता का रक्तरंजित शव देख चीख पड़ी। चीख पुकार सुन परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पूछताछ में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जितेन्द्र के भाई सुरेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल और धीरेंद्र जायसवाल और उनके बेटों ने हत्या की है। सम्पति विवाद में घटना हुई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर छानबीन की और मृतक के परिजनों से देर तक पूछताछ की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। उधर, मृतक के भाई के परिजनों ने अमृता के आरोपों से इनकार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी