एमसीए ने पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए तीसरे 'उम्मीदवार ओपन हाउस' कार्यक्रम का किया आयोजन

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के लिए तीसरे 'उम्मीदवार ओपन हाउस' आयोजित किया, जिसमें विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने और कार्यक्रम में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एक मंच प्रदान किया गया। यह पहल उम्मीदवारों के सवालों और चिंताओं को दूर करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में बताया कि पिछले सत्रों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए 27 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए एक और महत्वपूर्ण कैंडिडेट ओपन हाउस की मेजबानी की गई। इसमें 684 से अधिक लाइव उपस्थित और 1,765 पूर्व-प्रस्तुत प्रश्नों के साथ बड़ी भागीदारी देखी गई। सभी उम्मीदवारों के सवालों के जवाब दिए गए। इससे मॉडरेटर सबसे आम चिंताओं को दूर कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि सत्र के दौरान पोस्ट किए गए लाइव सवालों का जवाब दिया जाए।
मंत्रालय ने बताया कि यह ओपन हाउस विशेष रूप से प्रभावशाली रहा। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म डिवीजन में कौशल विकास और शिक्षा के प्रमुख, उद्योग विशेषज्ञ डॉन लुईस शामिल थे। लुईस ने इंटर्नशिप, करियर निर्माण रणनीतियों और पेशेवर विकास के महत्व पर मूल्यवान सलाह साझा की। उन्होंने उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहने की सलाह दी और उन्हें नियमित अपडेट के लिए पोर्टल पर जानकारी लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए तीसरे कैंडिडेट ओपन हाउस में तीन पीएमआईएस इंटर्न-श्वेता जोशी, अंकित कुमार और विद्यासागर पाटिल ने अपनी इंटर्नशिप यात्रा से व्यक्तिगत कहानियां साझा कीं। उनकी कहानियों ने अवसर की क्षमता का उल्लेख किया और यह सिद्ध किया कि भाषा, स्थान और पृष्ठभूमि किसी के सपनों को पूरा करने में कोई बाधा नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि एमसीए द्वारा हर सप्ताह आयोजित ओपन हाउस सत्र इच्छुक अभ्यर्थियों को वास्तविक समय में अपने प्रश्नों का समाधान पाने, उद्योग विशेषज्ञों और पीएमआईएस प्रशिक्षुओं से जुड़ने तथा पोर्टल की विशेषताओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर