केकेआर खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में मनाई होली

 | 
केकेआर खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में मनाई होली


कोलकाता, 14 मार्च (हि.स.)। टाटा आईपीएल के गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने होली के रंगों में रंगकर त्योहार की खुशियां मनाईं। टीम होटल में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने अभ्यास सत्र से कुछ समय निकालकर पारंपरिक होली उत्सव का आनंद लिया।

रंगों की बौछार और हंसी-ठिठोली के बीच केकेआर के सितारे अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और अंकृष रघुवंशी एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की मस्ती में डूबे नजर आए। इस मौके पर मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो सहित सहयोगी स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।

टीम के भीतर गहरे आपसी संबंध और आगामी सीजन को लेकर सकारात्मक ऊर्जा इस उत्सव में साफ झलक रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स 22 मार्च को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने टाटा आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे