देश को मिला नया रन मशीन शुभमन गिल

 | 
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मुकाबले को तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की. शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 116 रन की बेजोड़ पारी खेली. इस पारी में शुभमन गिल ने बेहतरीन 14 चौके और दो गगनचुम्बी छक्के भी जड़े. शुभमन गिल के वनडे करियर का यह दूसरा शतक था. गिल ने इससे पहले पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था. शुभमन गिल जिस तरीके से बैटिंग कर रहे हैं उन्हें वनडे टीम में टीम इंडिया का रन मशीन कहना कुछ गलत ना होगा. गिल ने अब तक 18 पारियों में 59.60 की औसत से कुल 894 रन बनाए हैं. इस दरमियान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. यानी कि 18 पारियों में शुभमन गिल ने 7 बार 50 रनों का आंकड़ा भी टच किया है. रन मशीन ने पहले विकेट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए, रोहित को चामिका करुणारत्ने ने आविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया। रोहित के बाद शुभ्मन गिल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की शतकीय साझेदारी खेली. शुभमन गिल ने कोहली के साथ पार्टनरशिप के दरमियान 89 गेंद पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया.