मंडी समिति परिसर में मिला युवक का लहूलुहान शव, हत्या की आशंका
Apr 5, 2025, 17:13 IST
| मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की मंडी समिति परिसर में शनिवार दोपहर एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान थाना क्षेत्र के मझौली चौराहा गली नंबर एक निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना मझोला प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि मृत युवक पुष्पेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है । साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पुष्पेंद्र के परिजनों को जब उसके मृत होने की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल