भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिलाने वाले नाथन पहले काटते थे, पिच की घास

 | 
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट को 9 विकेट से जीतकर कीर्तिमान रच दिया है. इस जीत की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का इंतजार अब थोड़ा और लंबा हो गया है. भारत के पास अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के सूत्रधार कंगारू टीम के दाएं हाथ के स्पिनर नाथन लायन रहे. 35 वर्षीय नाथन लायन ने अपने स्पिन का ऐसा जाल बिछाया की भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके उसमें उलझते चले गए. नाथन लायन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. लेकिन दूसरी पारी में उनका खौफ भारतीय बल्लेबाजों में साफतौर पर देखने को मिला और उन्होंने भारतीय टीम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

पहले काटते थे, घास

नाथन लायन की क्रिकेट जर्नी आसान नहीं रही है. वह कभी एडिलेड के ओवल मैदान में आउटफिट की घास काटने वाले कर्मचारी हुआ करते थे. एक इंटरव्यू में नाथन लायन ने बताया मैदान की घास काटने के लिए मैं 5:30 बजे जग जाता था, लेकिन घास काटने वाली बात को लेकर मैं कभी करियर के दौरान चिंतित नहीं रहा. बाद में लायन को उसी एडिटेड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से जनवरी साल 2012 में टेस्ट मैच खेलने का गौरव प्राप्त हुआ. तब वह भारत के खिलाफ उस मैच में पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे.

एशिया में खूब चलता है, नाथन लायन का जलवा

नाथन लायन एशिया में जादू खूब चलाते हैं. इस महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं. नाथन लायन ने इस मामले में शेनवार्न को पीछे छोड़ दिया हैं. शेनवार्न ने 25 मैचों में 127 विकेट झटके थे, जबकि नाथन लायन एशिया में अब तक 27 टेस्ट मैच में 137 विकेट झटक चुके हैं. नाथन लायन दूसरी बार भारतीय जमीन पर एक पारी में 8 विकेट लिए हैं. यह किसी विदेशी गेंदबाज का एक पारी में संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट रिकॉर्ड है. इस मामले में कीवी स्पिनर एजाज पटेल पहले नंबर पर काबीज है.