कटिहार में शिक्षिका पर जानलेवा हमला, गोली मारकर बदमाश फरार

कटिहार, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कदवा थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका पर हमला हुआ है। तीन अज्ञात बदमाश शिक्षिका सोनी भारती को गोली मारकर फरार हो गए। शिक्षिका को पीठ में एक गोली लगी है, जिससे उनकी हालत काफी नाजुक है।
घटना के बाद शिक्षिका नाजुक हालत को देखते हुए पूर्णिया ले जाया गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा कदवा पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षिका सोनी भारती पूर्णिया से रोजाना अपने पति के साथ स्कूटी के सहारे कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौरा पश्चिम आना-जाना करती थी। आज बुधवार को भी वह अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर पूर्णिया से गेठौरा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौरा पश्चिम आ रही थी, तभी भवनगांव के समीप पूर्व से घात लगाए हुए मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गए।
घटना के बाद कदवा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में दहशत का माहौल हो व्याप्त है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह