कलश यात्रा पर पानी फेंकने से भूपालसागर में तनाव, बाजार बंद, प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 | 
कलश यात्रा पर पानी फेंकने से भूपालसागर में तनाव, बाजार बंद, प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश


चित्तौड़गढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भूपालसागर क्षेत्र में आयोजित धार्मिक महोत्सव की कलश यात्रा के दौरान गंदा पानी फेंकने की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के विरोध में कस्बेवासियों ने आक्रोश जताते हुए बुधवार को बाजार बंद कर दिए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भूपालसागर कस्बे में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहा है। मंगलवार को निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के एक व्यक्ति ने कथित रूप से गंदा पानी फेंक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया। बुधवार को कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उपखंड अधिकारी पुनीत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की।

जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का मुद्दा प्रमुख रहा। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर चारागाह और बिलानाम भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कस्बेवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांखला ने बताया कि जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, बाहरी शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है, और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल