जयपुर में अनूठी कार रैली और ट्रैजर हंट द ग्रैंड हेरिटेज चेज़ का आयोजन रविवार को

जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के सहयोग से द ग्रैंड हेरिटेज चेज़ एक अनूठी कार रैली और ट्रैजर हंट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आगाज सुबह 9 बजे से जयपुर में अमर जवान ज्योति पर होगा। जहां मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा झंडी दिखाकर रैली का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यटन-कला और संस्कृति सचिव तथा आयुक्त आईएएस रवि जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह होटल फेयरमोंट जयपुर में होगा। जहां विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।
आईसीसी राजस्थान की चेयरपर्सन जयश्री पेरीवाल ने बताया कि राजस्थान की समृद्ध धरोहर का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम को विशेष रुप से तैयार किया है। इस आयोजन में 30 थीम्ड कारें जयपुर के सांस्कृतिक स्थलों से गुजरते हुए रिडल्स हल करेंगी और राजस्थान के इतिहास से प्रेरित चुनौतियां पूरी करेंगी। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे- एक थीम्ड कार रैली, जिसमें प्रतिभागी अपनी गाड़ियों को राजस्थान के पारंपरिक चित्रकला, किलों और कला रूपों के हिसाब से सजाएंगे। इसके अतिरिक्त, जयपुर के सांस्कृतिक स्थलों जैसे हवा महल, आमेर फोर्ट और जंतर मंतर के आसपास गाइडेड चेकप्वाइंट्स होंगे, जहां टीमों को राजस्थान के इतिहास, लोककथाओं और प्रसिद्ध स्थलों से जुड़ी पहेलियां हल करनी होंगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यटन से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश