ऐक्सिस बैंक ऐलनाबाद शाखा मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

 | 

सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। ऐक्सिस बैंक ऐलनाबाद शाखा के कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति के खाते में लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने खाता धारक की शिकायत पर शाखा मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

धोलपानिया निवासी श्रवण ने बुधवार को बताया कि उसके गांव का निवासी नरेंद्र जोकि एक्सिस बैंक की ऐलनाबाद शाखा में एसओ के पद पर कार्यरत है। उसने 3 सितंबर 2024 को उसका बैंक खाता खोलने का आग्रह करते हुए आधार कार्ड की मांगा। उसे बताया कि उसका खाता खोलने का टारगेट है। उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है, उसकी पासबुक, एटीएम व चेक बुक उसके पास घर पहुंच जाएगी। उसने विश्वास करके उसे आधार कार्ड दे दिया। लेकिन जब उसे चेकबुक, एटीएम इत्यादि न मिले तो उसने नरेंद्र से कई बार संपर्क किया। नरेंद्र ने उसे हर बार आश्वासन देकर टरका दिया।

बीती 13 मार्च को वह एक्सिस बैंक की ऐलनाबाद शाखा पहुंचा और अपने बैंक खाते के बारे में पूछताछ की। तब उसे पता चला कि उसके नाम से खोले गए बैंक खाते में कई गैर कानूनी ट्राजेक्शन की गई है। उसने बैंक कर्मियों से अपने खाते की स्टेटमेंट मांगी तो कहा गया कि स्टेटमेंट बैंक मैनेजर ही दे सकता है और वे छुट्टी पर है। उसने नरेंद्र से संपर्क साधा तो उसे बताया कि उसके खाते पर उसने अपना मोबाइल नंबर देकर नेटबैकिंग चला रखी है, इसलिए संपूर्ण लेनदेन की उसकी जिम्मेवारी है। स्टेटमेंट 15 मार्च को दे देगा। वह बैंक में नरेंद्र से मिला तो उसने आधी-अधूरी स्टेटमेंट उसे दी, जिससे पता चला कि फर्जी मोबाइल नंबर, फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर उसके बैंक खाते का दुरुपयोग किया गया है। उसके बैंक खाते में 70-80 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की गई है। बैंक कर्मियों और मैनेजर ने मिलकर उसके बैंक खाते का गलत इस्तेमाल किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरेंद्र, एक्सिस बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar