(अपडेट) उज्जैन के पास बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला

 | 
(अपडेट) उज्जैन के पास बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला


(अपडेट) उज्जैन के पास बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला


उज्जैन, 06 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में तराना के पास रविवार शाम को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के पावर कार कोच (जनरेटर कोच) में भीषण आग लग गई। धुआं उठने से यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पावर कार को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया। सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। उसके बाद उसी इंजन को फिर से घटनास्थल पर भेजकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बीकानेर से बिलासपुर जा रही ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रविवार को शाम करीब चार बजकर 35 मिनट पर उज्जैन से रवाना हुई थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन ताजपुर के आगे शिवपुरा फ्लैग स्टेशन से निकली थी, तभी इंजन के पीछे लगे पावर कार कोच में आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को लोको पायलट ने जंगल में ही पावर कोच से अलग कर दिया। जलते पावर कार को लेकर इंजन तराना स्टेशन पहुंचा। यहां पहले से ही रेलवे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जलते पावर कार को तराना स्टेशन पर खड़ा करके इंजन लेकर पायलट दोबारा शिवपुरा फ्लैग स्टेशन के जंगल में पहुंचा और ट्रेन को लेकर करीब डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हो गया। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे अधिकारियों के कारण उज्जैन-मक्सी सेक्शन में पावर कार में आग लगने के कारण ट्रेन संख्या 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर, 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14309 लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा 40 मिनट की देरी से रवाना की गई।

रतलाम रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन बीकानेर से चलकर बिलासपुर जा रही थी। रविवार शाम करीब 5:30 बजे तराना रोड स्टेशन से पहले ट्रेन के पावर कोच में आग लगी। इसके बाद ट्रेन से इस डिब्बे को अलग कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन को तराना स्टेशन पर रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से पावर कोच मंगाया गया। इसके बाद शाम 6:32 बजे पर ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया।

इधर, ट्रेन में आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के पावर कार कोच को अगर समय पर अलग नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे ने इसे पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर आला अफसरों को देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर