टाइल्स लगवाकर बकाया पैसा नहीं दिया तो मर्सिडीज कार में लगा दी आग

 | 
बकाया पैसा नहीं देने पर बाइक सवार एक युवक ने सदरपुर कॉलोनी में बीते सोमवार दोपहर को एक मर्सिडीज कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वारदात के बाद आरोपी मौके वारदात से फरार हो गया. जिसकी करतूत पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. विदित है कि सदरपुर गांव निवासी आयुष चौहान ने बताया कि घर के बाहर उनकी मर्सिडीज कार खड़ी थी. बीते 11 सितंबर की दोपहर को एक बाइक सवार व्यक्ति कार के पास आया. उसने मर्सिडीज कार से कुछ आगे अपनी बाइक रोकी. जिसके बाद उसने बोतल से कार के बोनट सहित अन्य हिस्से पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि इस घटना के कुछ देर बाद आग खुद ही बुझ गई. यह सारा वाक्या पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. 32 सेकेंड के इस Video में व्यक्ति आग लगाता हुआ नजर आ रहा है. ध्यातव्य है कि उसने हेलमेट पहन रखा है. कार मालिक ने मामले की शिकायत स्थनीय पुलिस को दी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला उक्त आरोपी ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाला रणवीर है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. https://twitter.com/vocal_tv/status/1569938920099713029

घर में टाइल्स लगवाने का भुगतान नहीं किया

ACP रजनीश वर्मा ने बताया कि रणवीर मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. बिहार से काम करने Noida आया था. आरोपी घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. आरोपी ने दावा किया है कि आयुष चौहान ने उससे अपने घर में टाइल्स लगवाई थी. चौहान पर आरोपी का 2.68 लाख रुपये बकाया है. कई बार पैसे मांगने पर भी उसने पैसों का भुगतान नहीं किया तो उसने परेशान होकर कार में आग लगा दी. वहीं, इस मामले में आयुष का कहना है कि उन्होंने काम करवाने के बाद सारा भुगतान कर दिया था. पीड़ित ने आगे कहा मिस्त्री झूठ बोल रहा है.