लुधियाना के दाे आराेपित 25 लाख के गांजा समेत गिरफ्तार

 | 
लुधियाना के दाे आराेपित 25 लाख के गांजा समेत गिरफ्तार


लुधियाना के दाे आराेपित 25 लाख के गांजा समेत गिरफ्तार


झांसी, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले में स्वाट और बड़ागांव पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 लाख कीमत की गांजा समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कुंतल 13 किलो अवैध गांजा बरामद की गई है, जिसे ट्रक की चेचिस के अंदर बनाए चेचिस की खाली जगह में छुपाकर रखा गया था।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार काेबताया कि चेकिंग के दाैरान उड़ीसा से टाटा 407 ट्रक की चेचिस के ऊपर चेचिस बनाकर छिपाई गई भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे दो लोगों को स्वाट टीम और बड़ागांव थाना पुलिस ने पारीछा के पास से दबोचा है। पुलिस ने ट्रक की चेचिस के अंदर से पैकेट में रखी गई कुल 113 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपिताें ने अपने नाम लुधियाना निवासी कृष्ण कुमार और रणवीर बताए हैं। दोनों गांजे की खेप को उड़ीसा से पंजाब के लुधियाना ले जा रहे थे। मामला दर्ज कर दाेनाें काे जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया