डॉ. एल. मुरुगन ने चिली की मंत्री कारोलिना अर्रेडोंडो से की मुलाकात, वेव्स के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने बुधवार को नई दिल्ली में चिली की संस्कृति, कला और विरासत की मंत्री कारोलिना अर्रेडोंडो से मुलाकात की। चिली राष्ट्रपति गब्रियल बोरीक फोंट के भारत की पांच दिवसीय यात्रा के तहत हुई मुलाकात के दौरान डॉ. एल. मुरुगन ने चिली को विश्व ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के लिए आमंत्रित किया। बैठक में चिली प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी शामिल थे, जिनमें चिली दूतावास के तीसरे सचिव मार्टिन गोरमाज, विदेश मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी लक्ष्मी चंद्र और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. अजय नागभूषण एमएन शामिल थे।
चिली गणराज्य के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट, 1 से 5 अप्रैल तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 76 वर्ष पूरे होने के मौके पर की जा रही है। नई दिल्ली के अलावा राष्ट्रपति बोरिक आगरा, मुंबई और बैंगलुरु की यात्रा करने वाले हैं। यह राष्ट्रपति बोरिक का भारत का पहला दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चिली गणराज्य के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने अपनी चर्चाओं के दौरान एक समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते के लिए वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजूबत करना है। उन्होंने खनिज, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की और चर्चा की, जो सहयोग के लिए विशाल संभावनाओं के क्षेत्रों के रूप में उभरे। स्वास्थ्य सेवा एक आशाजनक क्षेत्र के रूप में उभरी, जिसमें चिली में योग और आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी