ऑनलाइन ऐप पर गांजा बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
ऑनलाइन ऐप के माध्यम से नशीली पदार्थ को बेचने वाला गांजा तस्कर को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि यह तस्कर एनसीआर में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से नशीले पदार्थ को बेचता था. पुलिस को तस्कर के कब्जे से डिलीवरी करने वाले ब्रांडेड कंपनी के लिफाफे और डिब्बे भी बरामद मिले है, इसके साथ ही पुलिस ने तकरीबन डेढ़ किलो गांजा भी आरोपी के पास से जब्त किया है. पुलिस आरोपी के अन्य साथी की तलाश में जुटी हुई है.

दोस्त से करवाता था, गांजे की डिलीवरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर के लोग नशीली चीजों को ऑनलाइन एप के माध्यम से बुक करते थे. आरोपी पहले से ही गांजे को नामी ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे में पैक करके रखता था. डिलीवरी के लिए इसने एक साथी को रखा हुआ था, जो हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का दोस्त बुकिंग के बाद दिए गए पते पर जाकर गांजे की डिलीवरी करता था. आरोपी गांजे की पेमेंट बुकिंग के समय ऑनलाइन ही ले लेता था की बाद में उसे कोई परेशानी न झेलनी पड़े.

नोएडा पुलिस ने किया आरोपी की पहचान

एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने मीडिया सूत्रों से बातचीत की दौरान बताया कि बुधवार को होशियारपुर गांव में गांजा तस्कर को हिरासत में लिया गया. जिसका नाम बांके बिहारी दीक्षित है, जो मूल रूप से बिहार के औरैया जिला का रहने वाला है. नोएडा में रहकर आसपास के क्षेत्रों में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से गांजे की सप्लाई करता था. पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.