मुठभेड़ में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार, एक घायल

सोनभद्र, 2 अप्रैल (हि.स.)। कोन थाना क्षेत्र में पुलिस की पशु तस्कराें से मुठभेड़ हाे गई। कार्रवाई में एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कुल पांच
आराेपिताें को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि बीती मध्य रात्रि में पुलिस को सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर गोवंश को लेकर थाना कोन अंतर्गत चकरिया बॉर्डर के पास जंगल के रास्ते से सोमा पहाड़ी, रामपुर बरकोनिया होते हुए बिहार झारखण्ड में बेचने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर निरीक्षक कोन व थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया ने पुलिस बल के साथ तस्करों की घेराबंदी की। इस पर उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। कार्रवाइ के दाैरान एक पुलिस की गाेली से कुर्बान अली निवासी पनौरा थाना मांची के पैर में गोली जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके साथ माैके से पशु तस्कर रामाधार, राजदेव, वीरभान और मुन्ना अगरिया निवासीगण सोहदार थाना मांची काे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से गिरफ्तार आराेपिताें के कब्जे से 39 गोवंश, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घायल आराेपित काे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया है। आराेपिताें पर धारा 109 बीएनएस व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी