नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल माल के एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर देने के बाद चिकन करी नहीं मिलने पर 3 युवकों ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर हमला कर दिया. कर्मचारी को रेस्टोरेंट से बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी. रेस्टोरेंट के CCTV में वारदात कैद हो गई है. CCTV फुटेज वायरल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों कटेहरा निवासी परवेज, मनोज व कृष सिंह को हिरासत में लिया है. अंसल माल में इमरान ज्यूक नामक एक रेस्तरां चलाते हैं. बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे दादरी के कटहेरा गांव निवासी परवेज, मनोज व कृष सिंह रेस्टोरेंट पर पहुंचे. 3 ने युवकों ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी से चिकन करी का ऑर्डर दिया. Order लेने के कुछ देर बाद जब रसोई से पता चला कि चिकन करी खत्म हो चुकी है. https://twitter.com/AHindinews/status/1590890301568454656?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑर्डर लेने के बावजूद चिकन करी नहीं देने पर तीनों आरोपी भड़क गए. तीनों युवक कैश काउंटर पर बैठे अल्ताफ की गर्दन पकड़ कर उसे बाहर ले गए. रेस्टोरेंट के बाहर जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई कर दी. लोगों के शोर मचाने पर आरोपियों ने कर्मचारी छोड़ा. एडिशनल DCP विशाल पांडेय का कहना है कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.