मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने शुक्रवार रात
डीडीए ग्राउंड, निरंकारी भवन के पास मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विशाल उर्फ बादल और कन्हैया उर्फ अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की स्कूटी व एक व दो पिस्तौल बरामद की है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि विशाल उर्फ बादल अशोक विहार में हत्या व डकैती के मामले में वांछित चल रहा था जबकि कन्हैया उर्फ अमित समयपुर बादली इलाके में हुई डकैती के मामले में वांछित था।
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश निरंकारी भवन के पास किसी से मिलने के लिए आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। देर रात स्कूटी पर पुलिस को दो संदिग्ध युवक स्कूटी से आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी की। पुलिस की एक गोली विशाल उर्फ बादल के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी