सरगुजा जिले में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

 | 

अंबिकापुर/रायपुर, 24 मार्च (हि.स.)। सरगुजा जिले में नाबालिग लड़की से उसके प्रेमी और दो दोस्त बदनाम करने की धमकी देकर 5 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे । युवकों ने बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना में शामिल एक नाबालिग सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरा मामला दरिमा थाना इलाके का है। 15 वर्ष किशोरी सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर रहकर छात्रा पढ़ाई कर रही थी। घटना वाले दिन 9 मार्च को छात्रा अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने गई थी। प्रेमी उसे अपने रिश्तेदार के मकान में ले गया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच प्रेमी के दो साथी यशवंत कुमार सिंह (22 वर्ष ) और सुरेंद्र सिंह (20वर्ष ) भी वहां पहुंच गए और छात्र को वीडियो बना लेने की धमकी और उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे पांच दिन तक रात में बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। छात्रा ने डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा के रोज रात में निकलने पर रिश्तेदारों को संदेह हुआ। उन्होंने छात्रा की मां को जानकारी दी। छात्रा की मां जब उसे लेने पहुंची, तो छात्रा ने पूरी कहानी बताई।तब पीड़ित छात्रा को साथ लेकर मां ने दरिमा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया है कि, पीड़ित छात्रा की मां ने दरिमा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । जिस पर दरिमा पुलिस ने मामले में नाबालिग प्रेमी, यशवंत कुमार और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 64(2)(ढ), 70(2), 71, 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा