वैन चालक ने 11 वर्षीय छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 | 
वैन चालक ने 11 वर्षीय छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


जालौन, 24 मार्च (हि.स.)। जालौन जिले से 11 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। एक स्कूल वैन चालक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, आरोपित ने छात्रा का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी। छात्रा ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो उन्होंने पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि, यह पूरा मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी एक स्कूल में क्लास 6 की छात्रा है। गांव के ही एक व्यक्ति के यहां रहने वाला युवक उसी स्कूल की वैन चलाता है। छात्रा उसी गाड़ी से प्रतिदिन स्कूल जाती थी। 17 मार्च को आरोपित अपने साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका साथी पहरा देता रहा। आरोपित ने छात्रा का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी।

वहीं, इस घटना के बाद डर से सहमी छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब परिजनों ने छात्रा से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सब कुछ बता दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीओ शैलेंद्र वाजपेयी का कहना है कि आरोपित चालक अतुल व उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा