लूटपाट के मामले में चार गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल यूनिट ने सोशल मीडिया पर रील देखकर बदमाश बने चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने ब्लिंकिट में कैश कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित भागीरथ, सुमित, विवेक मेहरा और विक्की वर्मा के कब्जे से दो बाइक, चाकू जब्त किया है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने शनिवार को बताया कि आठ मार्च को इंदिरा गांधी अस्पताल से एक घायल के भर्ती होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भर्ती घायल अभिमन्यु कुमार ने पुलिस को बयान दिया कि वह ब्लिंकिट कंपनी में कैश कलेक्शन एजेंट का काम करता है। वह वारदात वाले दिन अपनी बाइक से कार्यालय की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने कमर, गर्दन और पेट पर हमला किया और फरार हो गए। राहगीरों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर की। पुलिस टीम ने दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और 400 से ज्यादा बाइकों की जांच के बाद आरोपितों की बाइक की पहचान की।

एसआई नवीन कुमार, हेडकांस्टेबल गोपाल, अजय कुमार, कुलदीप की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक की पहचान की और फिर इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की और उनकी पहचान कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी