लूटे गए मोबाइल को नेपाल में बेचने वाला आरोपित गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर से चोरी किए गए और लूटे गए मोबाइल को नेपाल में बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान चंपावत, उत्तराखंड निवासी नदीम (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से 32 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित नदीम नेपाल में बैठे नरेंद्र भट के लिए काम कर रहा था। हर मोबाइल पर नरेंद्र नदीम को 200 रुपये दे रहा था। नदीम करोल बाग और दूसरे इलाकों से मोबाइल इकट्ठे करता था। बाद में बस में सवार होकर इनको नेपाल ले जाता था। पिछले चार-पांच माह में आरोपित कई चक्कर नेपाल के लगा चुका है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपित ने हजारों मोबाइल फोन नेपाल में बेच दिए हैं। पुलिस नदीम से पूछताछ कर इसके बाकी सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने नदीम के पास से बरामद छह मोबाइल फोन को लिंक किया है, यह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी और लूटे गए मोबाइल फोन को नेपाल समेत दूसरे पड़ोसी देशों में बेच रहे हैं। इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह व अन्यों की टीम ने जानकारी जुटाना शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपित की पहचान उत्तराखंड निवासी नदीम के रूप में की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को दबोचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी