झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 21 साल के युवक की मौत, केस दर्ज

 | 
झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 21 साल के युवक की मौत, केस दर्ज


मुरादाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में रविवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से 21 साल के युवक की मौत हो गई। परिजनों ने गलत उपचार का आरोप लगाकर झोलाछाप की दुकान के आगे हंगामा किया। जिसके बाद झोलाछाप अपनी दुकान छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से झोलाछाप के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह बुखार होने के चलते झोलाछाप के पास दवा लेने गया था।

थाना मझोला क्षेत्र निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा सोनू कश्यप (21) को कई दिन से बुखार की शिकायत थी। आज शाम वह बुखार बढ़ने पर पास के झोलाछाप चिकित्सक सतपाल के अवैध क्लीनिक पर दवाई लेने चला गया था। जहां क्लीनिक के संचालक आरोपित झोलाछाप डॉक्टर सतपाल सिंह ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद उसके मुंह से झाग निकलने शुरू हो गए। परिजन युवक को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक सोनू के परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने एक इंजेक्शन लगाया था। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। शुभम की मौत की सूचना पर झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना मझोला इंसपेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि मृतक साेनू के पिता ने तहरीर देकर झोलाछाप डॉक्टर सतपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल