एशियन लीजेंड्स लीग 2025: इंडियन रॉयल्स ने श्रीलंकन लायंस को 12 रनों से हराया

उदयपुर, 17 मार्च (हि.स.)।
एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के आठवें दिन श्रीलंकन लायंस और इंडियन रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत इंडियन रॉयल्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई।
इंडियन रॉयल्स के ओपनर नमन ओझा ने एक चौके के साथ 13 रन बनाकर जल्द आउट हो गए। कप्तान फ़ैज़ल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। नागर (28 रन) और मनप्रीत गोनी (25 रन) के अहम योगदान की बदौलत इंडियन रॉयल्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन का लक्ष्य श्रीलंकन लायंस के सामने रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन लायंस की शुरुआत अच्छी रही। अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। किन्तु मेवन फर्नांडो (18 रन), रवीन सायर (8 रन) और थिसारा परेरा (6 रन) के जल्दी आउट होने से श्रीलंकन टीम दबाव में आ गई। मलिंडा पुष्पकुमारा मनप्रीत गोनी की मैच की आखिरी गैंद पर 15 रन पर आउट हो गए और श्रीलंकन लायंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। श्रीलंकन लायंस 12 रनों से हार गई।
9 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को फाइनल मैच के साथ होगा, जहां एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला तय करेगा कि इस वर्ष की एशियन लीजेंड्स लीग चैंपियन कौन बनेगी।
लीग की विजेता टीम को दी जाने वाली भव्य ट्रॉफी भारत के मशहूर ट्रॉफी डिजाइनर अमित पाबुवाल द्वारा तैयार की गई है। अमित पाबुवाल विश्व की कुछ सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफियों को डिजाइन और निर्मित कर चुके हैं, जिनमें टी20 वर्ल्ड कप, विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण ट्रॉफी और विश्व की सबसे बड़ी रजत ट्रॉफी शामिल हैं। उनके उत्कृष्ट कार्य ने उन्हें ट्रॉफी निर्माण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित नामों में शामिल कर दिया है।
---
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता