प्रधानमंत्री मोदी के विजन व वर्किंग से भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदलाः विष्णुदत्त शर्मा

 | 
प्रधानमंत्री मोदी के विजन व वर्किंग से भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदलाः विष्णुदत्त शर्मा


इंटेलेक्चुअल और प्रोफेशनल्स के भाजपा से जुड़ने से पूरा होगा 2047 तक विकसित भारत का संकल्पः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा

भोपाल, 30 मार्च (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और वर्किंग से भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। प्रधानमंत्री मोदी भारत की राजनीति से जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर अधिकांश राजनीतिक दल एक परिवार की पार्टियां बनकर रह गई हैं। राजनीतिक सुचिता को बनाए रखने और विकसित भारत बनाने के लिए हर क्षेत्र के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी ने इंटेलक्चुअल्स को पार्टी से जोड़ने की अवधारणा बनाई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने रविवार को राज्य संग्रहालय में ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से एक लाख ऐसे लोगों को राजनीति में आने का आह्वान किया था, जिनके परिवार के लोग राजनीति में न हों। ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए ही ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ अभियान चलाया गया। आप सभी भाजपा की रीति-नीति से परिचित हुए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और दुनिया के अंदर भारत के प्रति परसेप्शन बदला है। आप लोग जैसे अलग-अलग क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग, प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स द्वारा भाजपा से जुड़ने से प्रधानमंत्री का एक लाख लोगों को राजनीति में लाने का संकल्प भी पूरा होगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब गुजरात में बिजली संकट था। उन्होंने दो बार अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि गुजरात राज्य में न तो बड़ी नदियां हैं न बड़ी कोयला खदानें, बिजली उत्पादन संभव नहीं। तीसरी बैठक में मोदी जी ने कहा कि हमें बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना है, इसके लिए योजना बनाइए। अधिकारियों ने चंद घंटे में योजना प्रस्तुत कर दी। यह होता है विकास का विजन। प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुशासन के साथ हर क्षेत्र की नीतियां कैसी बनें, इसके लिए अर क्षेत्र के इंटेलेक्चुअल्स को पार्टी से जोड़ रहे, ताकि आप सभी के देश सेवा, समाज सेवा और देश के लिए कुछ करने के जज्बे का सही उपयोग कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनने के बाद जब जीरो बैलेंस पर जनधन खाते खोलने की योजना बनाई तो विपक्ष के लोग कहने लगे कि देश का विकास करने की बजाय प्रधानमंत्री खाते खुलवा रहे। उन्हीं जनधन एकाउंट में आज केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और कल्याणकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में जा रही और योजनाओं का भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब स्वच्छता का अभियान चलाया, तो विपक्षी दल के नेता कहते थे कि कचड़ा साफ कराना प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, लेकिन आज आप सभी को बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला और भारत में स्वच्छता का वातावरण बना। अब लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए संसद और राज्यों की विधानभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का कानून बनाया है। केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया को महिला नेतृत्व विकसित करने की जरूरत है, क्योंकि देश और समाज के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है। प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की संकल्पना को साकार करते हुए देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री के विजन से भारत आज हर क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है, इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के इंटेलेक्चुअल्स भी अब भाजपा के साथ जुड़कर देश और समाज की सेवा में अहम योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर