दो बम समेत एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बुधवार को चेकिंग के दौरान पाताली देवी मंदिर जाने वाले मार्ग के पास से दो देशी बम के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
जहानाबाद थाना के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रशांत मिश्रा, हमराही कांस्टेबिल सूर्य भान सिंह, अश्वनी के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पाताली देवी मंदिर जाने वाले मार्ग के पास से दो अदद देशी बम के साथ उमर खान पुत्र अल्ला रक्खू निवासी मुहल्ला मलिकपुर कस्बा जहानाबाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना जहानाबाद, औंग सहित जनपद कानपुर नगर के थाना रेउना में विभिन्न धाराओं में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार