युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: वॉरियर्ज़ के.सी. की रोमांचक जीत, सेमीफाइनल में युवा योद्धास से होगी भिड़ंत

 | 
युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: वॉरियर्ज़ के.सी. की रोमांचक जीत, सेमीफाइनल में युवा योद्धास से होगी भिड़ंत


हरिद्वार, 02 अप्रैल (हि.स.)। वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में जारी युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप में वॉरियर्ज़ के.सी. ने रोमांचक मुकाबले में सोनीपत स्पार्टन्स को 48-43 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उनका सामना युवा योद्धास से होगा, जिसने एलिमिनेटर-1 में युवा मुंबा को 38-27 से मात दी थी।

युवा योद्धास की आसान जीत

दिन के पहले मुकाबले में युवा योद्धास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा मुंबा को शिकस्त दी। पहले हाफ में 18-14 की बढ़त लेने के बाद उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी और विरोधी टीम को फिर से ऑल आउट कर 12 अंकों की निर्णायक बढ़त बना ली। अंत में युवा योद्धास ने 11 अंकों से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में युवा मुंबा के अभिमन्यु रघुवंशी ने 14 रेड अंक अर्जित किए, लेकिन उनकी टीम को हार से नहीं बचा सके। वहीं, युवा योद्धास के शिवम सिंह (9 अंक) और सोनू राठी (8 अंक) ने शानदार खेल दिखाया।

वॉरियर्ज़ के.सी. की संघर्षपूर्ण जीत

दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में वॉरियर्ज़ के.सी. और सोनीपत स्पार्टन्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में वॉरियर्ज़ के.सी. ने 18-13 की बढ़त बनाई, जिसे दूसरे हाफ में 11 अंकों तक बढ़ा दिया। हालांकि, सोनीपत स्पार्टन्स के अंकित कुमार राणा और अंकित सहजवा की सुपर रेड्स और टैकल्स ने स्कोर 33-33 से बराबर कर दिया, जिससे मैच अतिरिक्त समय में चला गया।

अतिरिक्त समय में सोनीपत ने बढ़त बनाई, लेकिन वॉरियर्ज़ के.सी. के सुशील कांबरेकर की सुपर रेड ने उनकी टीम की वापसी करा दी। इसके बाद स्पार्टन्स को ऑल आउट कर वॉरियर्ज़ के.सी. ने पांच अंकों से जीत दर्ज कर ली। वॉरियर्ज़ के.सी. के पनित कुमार (17 अंक) टीम के स्टार खिलाड़ी रहे, जबकि स्पार्टन्स के लिए अंकित कुमार राणा (16 अंक) और अंकित सहजवा (10 अंक) ने शानदार प्रदर्शन किया।

अब वॉरियर्ज़ के.सी. और युवा योद्धास के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा, जिसमें जीतने वाली टीम शुक्रवार को फाइनल में जयपुर पिंक क्यूब्स से भिड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय