राजगढ़ःनाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

राजगढ़, 29 मार्च(हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सप्ताह पूर्व ग्राम खीमाखेड़ी से 16 वर्षीय बालिका के अपहरण और उसके साथ जबरन गलत काम करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया।
Also Read - लोकसभा में वक्फ विधेयक का विपक्ष करेगा विरोध
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने शनिवार को बताया कि 21 मार्च को ग्राम खीमाखेड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित राहुल पुत्र पप्पूलाल निवासी गुंदीपुरा हाल कालाजी की बड़ली खिलचीपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 87, 64(2)एम, 127(3) बीएनएस, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक