कोरबा : एसईसीएल की सफाई कार्यो में घोर लापरवाही, 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगा

 | 
कोरबा : एसईसीएल की सफाई कार्यो में घोर लापरवाही, 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगा


कोरबा, 1 अप्रैल (हि.स.)। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के द्वारा अपने आवासीय कालोनी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति घोर लापरवाही बरतने, आवासीय क्षेत्रों में सफाई कार्य न करने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था 10 दिनों से बंद होने को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने एसईसीएल कोरबा पर 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है।

साथ ही निर्देश दिए हैं कि, वे 3 दिवस के अंदर उक्त राशि निगम कार्यालय में जमा कराए जाने के साथ ही आगामी 3 दिनों के अंदर आवासीय कालोनी क्षेत्र की सम्पूर्ण साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा प्रक्षेत्र को दिए गए नोटिस पत्र में कहा है कि 3 दिवस के अंदर वे अपने आवासीय कालोनी की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करते हुए साफ-सफाई का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही की लिखित सूचना निगम को दें, अन्यथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी