home page

नागदा : लैंक्सेस कंपनी ने सीएसआर फंड से किया 17 करोड़ का विकास कार्य

 | 
नागदा : लैंक्सेस कंपनी ने सीएसआर फंड से किया 17 करोड़ का विकास कार्य


नागदा, 29 जनवरी (हि.स.)। उज्जैन जिले में स्थित नागदा शहर में लैंक्सेस कंपनी ने सीएसआर फंड से कई विकास कार्य किए हैं। पिछले वर्षो में सामुदायिक विकास के लिए लगभग 17 करोड़ खर्च किए हैं। वर्ष 2023-24 में कार्पोरेट सामाजिक उतरदायित्व अर्थात सीएसआर से कई क्षेत्र में विकास कार्य हुए। जलवायु सुरक्षा पर विशेष घ्यान दिया गया। नपा उद्यान में सोलर स्ट्रीट लाईट, सोलर हाई मासट, सौर उर्जा, विधुत उत्पति के उपकरण लगाए गए। इस उद्यान की लंबाई 1.5 किलोमीटर है। इस प्रकार समाज के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में अधिक अनुकुल एवं शुद्ध योगदान मिला है।

कंपनी सदैव शिक्षा के लिए उचित माहौल बनाने और बच्चों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिए कंपनी ने डिजिटिल स्मार्ट कक्षाओं की व्यवस्था की है। ये कक्षाए आधुनिक टूल्स तथा संसाधनों से लैस है। इस पहल से विधार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा तक पहुंच मिलेगी। समाज की साक्षरता की दर को बढाने और शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण को समृद्ध बनाने के लिए लैंक्सेस ने शैक्षणिक सहायता एवं बुनियादी ढांचे से सहयोग प्रदान किया गया। यह सहयोग गांव टकरावदा की आंगनवाड़ी के सरकारी नर्सरी स्कूलों में बच्चों को मिला है। इसी प्रकार गांव मेहतवास में स्वच्छता परियोजना में भी सहयोग दिया है। यह एक संयुक्त परियोंजना थी, जिसमें उद्योग के दूसरे सदस्यों ने भी योगदान दिया। सीवेज के नाले की सफाई तथा कांक्रीटटाईजेशन शामिल था। नपा नागदा की लायब्रेरी को भी अपग्रेड किया गया। आसपास के गांवों में पेयजल टंकिया लगाई गई।

लैक्सेंस इंडिया के वाइस चैयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर नमितेश राय चौधरी का कहना हैकि हम पर्यावरण अनुकूुल विकास और सामुदायिक विकास सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया