सांसद ने रामनवमी समिति के बीच किया अस्त्र-शस्त्र का वितरण


रामगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। रामनवमी के त्यौहार को ऐतिहासिक तरीके से बनाने के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने अखाड़े को काफी उत्साहित किया है। शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ जिले के घाटो क्षेत्र में पहुंचे और रामनवमी समिति और अखाड़ों के बीच परंपरागत अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया।
Also Read - नव वर्ष पर अपना नवीनीकरण करें : राज्यपाल
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभायात्रा में दंड-शस्त्र के कला-कौशल को प्रदर्शन बरकरार रखने के लिए घाटो स्थित हाउसिंग कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में पारंपरिक अस्त्र- शस्त्र वितरण किया गया है।
घाटो भाजपा मंडल क्षेत्र के कुल 35 अखाड़ा धारियों को रामनवमी से पूर्व पारंपरिक कला- कौशल प्रदर्शन के लिए पारंपरिक लाठी और तलवार भेंट किया गया है। मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, भाजपा रामगढ़ जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश